नई दिल्ली (राघव): भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के नेतृत्व में एमपीसी (MPC) की बैठक हुई, जिसमे लगातार 8वीं बार रेपो (REPO) रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का मतलब है कि आवास, वाहन समेत विभिन्न लोन पर मासिक किस्त (EMI) में बदलाव की संभावना कम है।
आरबीआई ने महंगाई दर के अनुमान को 4.5 फीसदी पर स्थिर रखा। शक्तिकांत दास ने कहा कि गर्मी में सब्जियों के भाव में तेजी आ रही है। ऐसे में खाद्य महंगाई चढ़ रहा है। हालांकि, मार्च में फ्यूल की कीमतों में कटौती होने से कोर महंगाई सीमित हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगली बैठक अब अगस्त में होगी।