नई दिल्ली (नेहा): राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता जहरीली बनी हुई है। रविवार सुबह सात बजे दिल्ली के कई इलाकों का एयर इंडेक्स 400 के पार दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
राजधानी के आनंद विहार में एक्यूआई 427, अशोक विहार में 430 और जहांगीरपुरी में 441 रिकॉर्ड किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) द्वारा एनसीआर में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू करने के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग पा रही है।