भुवनेश्वर (राघव): ओडिशा में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजू जनता दल (BJD) के नेता वीके पांडियन ने लिया राजनीति से संन्यास ले लिया है। वीके पांडियन ने बीजेडी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया है। ओडिशा में भाजपा की जीत के बाद बीजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पटनायक का 24 साल का लंबा राज खत्म हो गया है।
5T के चेयरमैन और BJD नेता वीके पांडियन ने कहा की अगर इस यात्रा में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है, तो इसका मुझे खेद है। बता दे की नवीन पटनायक की हार का मुख्य जिम्मेदार उनके कथित उत्तराधिकारी वीके पांडियन को ही माना गया। भाजपा ने उनको बाहरी के तौर पर प्रोजक्ट किया और इसका खामियाजा बीजेडी को चुनाव में हार के साथ उठाना पड़ा।