भुवनेश्वर (नेहा): ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर आए सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम ने अपने दौरे के आखिरी दिन पुरी जिले में मौजूद ऐतिहासिक गांव रघुराजपुर एवं कोणार्क सूर्यमंदिर का दौरा किया। राष्ट्रपति ने गांव विरासत, शिल्प और कलात्मक विविधता का पता लगाया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी जेन युमिको इटोगी भी थीं।
राष्ट्रपति ने रघुराजपुर गांव के कलाकारों द्वारा कई प्रकार के बनाए गए पटचित्रों को ना सिर्फ बारीकी से देखा, बल्कि चित्रकारी के बारे में कलाकारों से बातचीत कर जानकारी भी ली। सिंगापुर के राष्ट्रपति ने रघुराजपुर ऐतिहासिक गांव का भ्रमण किया। इसके अलावा आज अपराह्न में अंधारूआ में मौजूद भारत बायोटेक के टीका प्रस्तुत केन्द्र का भी परिदर्शन किया है। सिंगापुर के राष्ट्रपति ने वहां के अधिकारियों के साथ भी बात की।