मथुरा (नेहा): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार कपड़ा कारोबारी के घर से हुई एक करोड़ रुपये की चोरी की घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। एसएसपी ने छह टीमें घटना के राजफाश में लगाई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बिना नंबर की कार की घेराबंदी में जुटी है। वहीं फुटेज में कैद दो शातिरों की भी पहचान में पुलिस टीमें लगी हैं। कारोबारी के नौकर एवं नजदीकियों से भी पूछताछ की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोग हिरासत में भी लिए गए हैं।
हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी शिवासा एस्टेट में मंगलम साड़ी शोरूम संचालक एवं व्यापारी नेता सुशील दीवान परिवार के साथ रहते हैं। वह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के रिश्तेदार हैं। मंगलवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ गोवर्धन सेवा एवं भंडारा में शामिल होने गए थे। शाम करीब पांच बजे वह लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे समेत कमरों के ताले टूटे हुए थे। चोर तिजोरी में रखे एक करोड़ रुपये के आभूषण एवं नकदी ले गए थे। चोरों ने घटना में बिना नंबर की आइ-20 कार का प्रयोग किया था। घटना से महकमे में सनसनी फैल गई।