नई दिल्ली (राघव): आतंकी संगठन अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का मारा जा चुका बेटा हमजा बिन लादेन फिर जिंदा हो गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक वह 450 निशानेबाज बंदूकधारियों की सुरक्षा में अफगानिस्तान में अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ गुपचुप तरीके से रह रहा है। सूत्रों के मुताबिक तालिबान विरोधी सैन्य गठबंधन ‘नेशनल मोबिलाइजेशन फ्रंट’ (एनएमएफ) ने भी माना है कि हमजा और उसके साथी व्यापक हमलों की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तरी अफगानिस्तान में ‘प्रिंस ऑफ टेरर’ कहा जाने वाला हमजा अपने लाव-लश्कर के साथ छिपा है। एनएमएफ की रिपोर्ट 2019 की उन रिपोर्टों की विरोधाभासी है जिनमें दावा किया गया था कि अमेरिका के हवाई हमले में हमजा मारा गया है। ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद कहा जाता है कि आतंकी संगठन की कमान संभालने वाले अल-जवाहिरी के साथ हमजा काम करता था। अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों पर हमला करने के हमजा का आडियो व वीडियो संदेश सामने आने के बाद उसे मार गिराया गया था। लेकिन तब उसके मरने का स्थान और तारीख स्पष्ट नहीं किया गया था। अमेरिका की ओर से आतंकी घोषित हमजा के ईरान में नजरबंद होने की बातें भी सामने आई थीं।