लेबनान (किरण): इजरायल-हमास युद्ध के बीच लेबनान में हुए पेजर अटैक की चर्चा दुनियाभर में हो रही है। इस हमले से जुड़ी कई जानकारी सामने आ रही है। इसी बीच 49 साल की एक विदेशी महिला, क्रिस्टियाना बार्सोनी-आर्किडियाकोनो काफी चर्चा में है। इटली-हंगरी से ताल्लुक रखने वाली क्रिस्टियाना बुडापेस्ट की बीएसी कंसल्टिंग में सीईओ हैं। बीएसी कंसल्टिंग कंपनी के संबंध ताइवानी फर्म गोल्ड अपोलो से है। गोल्ड अपोलो कंपनी के पेजर्स के जरिए ही लेबनान में धमाका किया गया था।
पिछले कुछ दिनों से क्रिस्टियाना को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। फिलहाल उन्हें पुलिस ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया है। यह जानकारी क्रिस्टियाना की मां ने मीडिया से साझा की है।
उनकी मां ने कहा कि उनकी बेटी का लेबनाने में हुए धमाके से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि क्रिस्टियाना जिस कंपनी से जुड़ी है उनके पेजर्स बुडापेस्ट और हंगरी से होकर नहीं जाते हैं। क्रिस्टियाना बार्सोनी का जन्म सिसिली में हुआ है। साल 2000 की शुरुआत में उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से पार्टिकल फिजिक्स में पीएचडी की। वो बुडापेस्ट में रहतीं हैं।
कुछ दिनों पहले लेबनान में सीरियल पेजर ब्लास्ट हुए थे। यह ब्लास्ट वॉकी-टॉकी डिवाइस में हुआ, जिसकी वजह से 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए। हालांकि, इजरायल ने आधिकारिक तौर पर इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है।
लेबनान में बुधवार को दोपहर बाद अचानक हिजबुल्लाह लड़ाकों के रेडियो सेट और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट होने लगे। पता चला है कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच संपर्क में काम आने वाले रेडियो में सिलसिलेवार विस्फोटों में 14 लोग मारे गए हैं और 450 से ज्यादा घायल हुए हैं।