सुगौली (नेहा): मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के भेड़िहारी गांव में ड्रम में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनुसार दक्षिणी मनसिघा पंचायत भेड़ियारी गांव के वार्ड नंबर 5 में नदी के समीप लोगों के द्वारा सरस्वती पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इस दौरान शराब बनाने वाले ड्रम नदी के किनारे पास रखा गया था। इसी दौरान जुलूस में शामिल एक 4 वर्षीय बच्चा ड्रम में गिर गया। हादसे में शराब के ड्रम में डूबने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बच्चे की पहचान भेड़िहारी गांव निवासी होरीलाल सहनी का पुत्र मोरेलाल सहनी के रूप में की गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को घर से बरामद किया गया है। घटना की जांच कराई जाएगी। जैसे ही शराब वाले ड्रम से बच्चे का शव मिला वहां कोहराम मच गया। गांव के लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। अगर जांच में आरोप सही पाया जाता है तो शराब कारोबारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि इस घटना के लिए जवाबदेह अधिकारी के खिलाफ भी एक्शन होगा।