नई दिल्ली (जसप्रीत): इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतक ठोककर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। डकेट ने 129 गेंदों में 16 चौके की मदद से 114 रन बनाए और टिम साउथी, एडम गिलक्रिस्ट व वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम एक समय में मुश्किल में नजर आई। जिसके चलते स्कोरबोर्ड चलाने का जिम्मा बेन डकेट ने अपने ऊपर ले लिया. उन्होंने 129 गेंद में 114 रन की पारी खेल मैच में जान डाल दी। भले यह शतक सुन आपको हैरानी न हो, लेकिन इस मामूली शतक से डकेट ने ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया है जिसे चमत्कार कहें तो गलत नहीं होगा।
बेन डकेट ने 88 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में गेंदो के हिसाब से सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को भी पछाड़ा. गिलक्रिस्ट ने 2483 जबकि टिम साउदी ने 2418 गेंद में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर डटे सहवाग अब चौथे पर आ चुके हैं। उन्होंने 2759 गेंद में इस आंकड़े को छुआ था। पंत 5वें नंबर पर हैं जिन्होंने 2000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 2797 रन ठोके थे। लेकिन बेन डकेट ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 2293 गेंदे खर्च कीं।