नई दिल्ली (राघव): अमेरिका के साथ अपने संबंध सुधारने के लिए हम चीन के साथ रिश्तों की कुर्बानी नहीं दे सकते हैं। यह बात पाकिस्तान की सरकार ने कही है। सरकार ने यह भी कहा कि वो किसी के साथ अपने रिश्ते खत्म नहीं करना चाहता है और अमेरिका से अपने संबंधों को भी काफी अहम बताया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि हमारे लिए अमेरिका और चीन दोनों के साथ रिश्ते काफी जरूरी है। विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि हम इस बात को नहीं मानते की एक देश के साथ अच्छे रिश्ते रखने के लिए हम दूसरे से रिश्ता खराब करें।
चीन को पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी साझेदार बताते हुए बलोच ने कहा कि पाकिस्तान इस रिश्ते को और मजबूत ही करेगा। साथ ही ये भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा की तरह अमेरिका के साथ भी अपने घनिष्ठ संबंधों को महत्व देता है। बलोच का यह बयान उस 101 मिलियन डॉलर की सहायता पर टिप्पणी करने को लेकर आया जिसे बाइडन प्रशासन ने एक दिन पहले अमेरिकी कांग्रेस से पाकिस्तान के लिए मांगी थी। बलोच से ये पूछा गया था कि क्या सहायता इस शर्त के साथ दी जा रही है कि पाकिस्तान में चीन का प्रभाव कम किया जाएगा।