इस्लामाबाद (राघव): पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन इमरान खान पिछले साल से जेल में बंद हैं। इमरान खान के जल्द ही जेल से रिहा होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। अब पाकिस्तानी पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौहर अली खान को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है।पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक, बैरिस्टर गोहर अली खान को राजधानी इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के मुख्यालय पर छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने पकड़ लिया गया।
बता दें कि नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव में गौहर अली खान ने अपनी सीट से जीत हासिल की थी। उन्होंने बुनेर सीट से दावेदारी पेश की थी। जानकारी के लिए बता दें कि गौहर खान, इमरान खान के वकील भी हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में अपने जेल में रहने को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा, उन्हें अडियाला जेल में आतंकवादी की तरह रखा जा रहा है साथ ही बुनियादी सुविधाएं तक नहीं दी जा रही हैं। पार्टी संस्थापक ने जेल से दिए एक इंटरव्यू में ये दावा किया है। इन दावों को पाकिस्तान सरकार ने खारिज कर दिया था और उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तान सरकार ने इन बातों को खारिज करते हुए कहा था कि वह रावलपिंडी की अडियाला जेल में ‘शाही सुविधा’ का मजा ले रहे हैं। तोशाखाना, सिफर केस और इद्दत मामले में मुकदमे का सामना कर रहे 71 साल के इमरान खान एक साल से ज्यादा समय से अडियाला जेल में बंद हैं।