नई दिल्ली (नेहा): भारत के अनुभवी और स्टार क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने अपने नाम एक और खास उपलब्धि दर्ज कर ली हैं। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंदौर के यशवंत क्लब में अपना 36वां राष्ट्रीय खिताब और 10वां पुरुष स्नूकर खिताब हासिल किया। शुरुआती झटके से उबरते हुए फाइनल में पंकज ने ब्रिजेश दमानी को हराया, जहां ब्रिजेश दमानी शुरुआती में कामयाब रही, लेकिन पूरे मैच में उन्होंने लगातार प्रयास किए।
बता दें कि इस टूर्नामेंट से एशियाई और विश्व चैंपियनशिप के लिए एकमात्र चयन किया जाता है। दरअसल, फाइनल मैच में आडवाणी ने अंतिम फ्रेम में 84 का प्रभावशाली ब्रेक दिया और इस फ्रेम के साथ ही मैच और चैंपियनशिप अपने नाम कर दी।