अमरोहा (नेहा): यदि बच्चों के लिए पराग का दूध खरीदना है तो आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि पराग डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। आज से एक रुपया प्रति लीटर दूध महंगा हो गया है। अब 65 की बजाय 66 रुपये प्रति लीटर पैक का हो गया है। हालांकि, अधिकारी दूध की कमी को दाम बढ़ाने की वजह बता रहे हैं। जनपद में पराग डेयरी के पांच स्टॉल हैं जबकि, हरियाणा गांव में दुग्ध अवशीतन केंद्र बना है। इन स्टॉल में चार अमरोहा और एक गजरौला में स्थित है।
इन स्टॉलों के लिए 65 रुपये एक लीटर दूध का पैक मिल रहा था और उपभोक्ता को यह 68 रुपये में बेचा जा रहा था। अब उसको एक रुपया महंगा कर दिया गया है। समिति से यह 66 रुपये प्रति लीटर पैक मिलेगा जबकि, उपभोक्ता को 69 में बेचा जाएगा। आज से उसकी बिक्री चालू कर दी गई। इसके बाद भी डेयरी ने दूध की कमी को देखते हुए दोबारा से दाम बढ़ा दिया है। अचानक बढ़े दूध के दाम से हर कोई हैरान है।