पटना (नेहा): मोकामा प्रखंड के हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियापुर में गंगा स्नान के दौरान तीन युवकों की डूबकर मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार दरियापुर गंगा घाट पर गंगा नदी में स्नान कर रहे 5 युवक डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल छलांग लगाकर डूबने से दो युवकों को बचा लिया जबकि तीन युवक गहरे पानी में समा गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल तीनों युवकों को पानी से निकाला और अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दरियापुर निवासी मो. मेराज,मो. इब्राहिम व मो. अमीर के रूप में हुई है।
सोमवार को मृतक मोहम्मद इब्राहिम के फुफेरे भाई की शादी थी। बेगुसराय बारात जानी थी और तैयारी चल रही थी। मृतक मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद मेराज पड़ोसी हैं और बचपन के साथी हैं। सभी बारात जाने की तैयारी कर रहे थे। शादी की बज रही शहनाई अचानक मातम में बदल गयी। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा नदी में बालू की अवैध कटाई के कारण हुआ है। हादसे के बाद दरियापुर गांव मातम में तब्दील हो गया, गांव में हाहाकार मच गया।