मसौढ़ी (नेहा): पटना के मसौढ़ी के लहसूना थाना स्थित घोरहुंआ गांव में बीते मंगलवार की रात एक सनकी पिता ने सो रहे तीन माह के अपने इकलौते मासूम पुत्र को जमीन पर पटककर मार डाला। इस दौरान अपने बच्चे को बचाने आई उसकी मां के साथ भी उसने मारपीट की। इस संबंध में बच्चे की मां गुड्डी कुमारी ने अपने पति स्व. देवेन्द्र सिंह के पुत्र विकास कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इधर पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने बुधवार की दोपहर आरोपित विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों की माने तो विकास सूखा नशा स्मैक वगैरह का आदि हो चुका है, और घटना के वक्त वह काफी नशे में था। इस संबंध में गुड्डी व विकास की बहन मोना ने पुलिस के समक्ष बताया कि विकास पेशे से मजदूरी करता है। सूखा नशा के तहत गांजा, सिगरेट, तंबाकू, चरस, स्मैक, हेरोइन और ड्रग्स आते हैं। इस करने के बाद लोगों के दिमाग पर खतरनाक तरीके से असर होता है। इस स्थिति में वह किसी भी तरह के क्राइम को अंजाम देने के लिए तैयार रहता है।
मंगलवार की शाम वह घर आया और खाना खाये बिना कमरे में चला गया। उन्होंने बताया कि उसे मच्छर से बचाने के लिए घर में रखे अंडे के कागज से बने ट्रे को जलाकर विकास के बगल वाले कमरे में रख दिया,ताकि मच्छर नहीं काट सके। आरोप है कि धुआं की वजह से विकास कमरे से निकल अपनी पत्नी व बहन को भला बुरा कहा और इस दौरान उनके बीच बात बढ़ गई। इससे गुस्से में विकास एक चौकी पर सौ रहे तीन माह के अपने बच्चे को उठाकर पहले चौकी पर ही पटक दिया। इतना से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बच्चे को दुबारा उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वह घर छोड़कर भाग निकला। हालांकि, बाद में स्वजन बच्चे को एक नर्सिंग होम व अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए।
लेकिन, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह खबर पाकर लहसूना पुलिस शव को बरामद की और दोपहर होते-होते विकास को घोरहुंआ स्थित उसके घर के पिछवाड़े से गिरफ्तार कर लिया। बाद में एफएसएल की टीम पटना से पहुंची और जांच के लिए नमूना ले गई। इधर लहसुना थानाध्यक्ष खुश्बू खातुन ने बताया कि विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार ने पुनपुन के चिनियाबेला निवासी स्व. अजीत सिंह की पुत्री गुड्डी कुमारी के साथ डेढ़ साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। इधर तीन माह पूर्व गुड्डी कुमारी ने एक पुत्र जन्म दिया। घोरहुंआ के घर में विकास व उसकी पत्नी के अलावे उसकी मां एवं इधर तीन चार माह से पुनपुन के पीपरा में विवाहित उसकी बहन रह रही थी।