नई दिल्ली (राघव): ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने बुधवार को साफ किया कि वो अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए अडाणी समूह से बातचीत नहीं कर रही है। हालांकि, अडाणी समूह ने भी ऐसी खबरों को ‘‘गलत और असत्य’’ करार दिया है।
वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने जारी बयान में कहा कि हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये महज अटकलें हैं और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि Paytm के फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विजय शेखर शर्मा ने इस डील को अंतिम रूप देने के लिए अहमदाबाद में गौतम अडाणी से मुलाकात की है।
दूसरी ओर अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस आधारहीन अटकलबाजी का खंडन करते हैं। इससे पहले, सूत्रों का हवाला देते हुए कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि गौतम अडानी पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी हासिल करना चाहते हैं।