ग्रेटर नोएडा (नेहा): ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते बिजली लोड के कारण होने वाली कटौती से निवासियों को राहत मिलेगी। नोएडा पावर कंपनी लि. के सेक्टर एक में नवनिर्मित 33/11 केवी बिजली सब स्टेशन का बुधवार को शुभारंभ हो गया। इसके सब स्टेशन से टेकजोन चार,सेक्टर एक व बिसरख गांव के आस पास के कामर्शियल उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होगी। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऑपरेशन सारनाथ गांगुली ने बताया कि सब स्टेशन में साढ़े 12 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं।
इस सब स्टेशन को 33 केवी के दो फीडर से जोड़ा गया है। इसमें एक फीडर 220 केवी जलपुरा सबस्टेशन से और एक फीडर 400 केवी सेक्टर 123 नोएडा से जोड़ा गया गया है। सब स्टेशन से 33 केवी के चार फीडर व 11 केवी पर सात फीडर से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति होगी। इस सब स्टेशन के शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के भार को संतुलित करना आसान होगा। आपूर्ति और बेहतर होगी। दीपावली से पहले एनपीसीएल के दो और 33/11 केवी के सब स्टेशन शुरू हो जाएंगे। एक सब स्टेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर चार में और दूसरा सेक्टर ईकोटेक 10 के औद्योगिक क्षेत्र में है। वहीं गाजियाबाद जिले के तहत पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने ट्रांस हिंडन के क्षेत्रों में जमीन ढूंढ़ने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया था, लेकिन जमीन नहीं मिलने से ट्रांस हिंडन में बिजलीघरों के निर्माण की योजना का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। 10 नए बिजलीघर बनाने का प्लान था। जो अभी तक धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। अधिकारियों की लेटलतीफी का नुकसान आम लोगों को हो रहा है।