नई दिल्ली (राघव)- प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली उत्तर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में अपने सार्वजनिक संबोधन स्थल पर उन पाकिस्तानी शरणार्थियों से मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में सीएए के तहत भारतीय नागरिकता मिली है।
बता दें कि CAA यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद कई पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली है। भारत सरकार ने नए नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत आवेदकों को भारत की नागरिकता के प्रमाणपत्र देने शुरू कर दिए हैं।
गौरतलब हो कि CAA संसद से दिसंबर, साल 2019 में ही पारित हो गया था लेकिन इसके नियम मार्च, 2024 में लाए गए। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने गत बुधवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 14 लोगों को प्रमाणपत्र सौंपे थे।
मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इनमें से कुछ लोग दिल्ली के आदर्श नगर और ‘मजनू का टीला’ इलाकों में रहने वाले पाकिस्तान से आए हिंदू हैं।