ग्रेटर नोएडा (किरण): खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलीकॉप्टर के बजाय नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपोमार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करने पहुंचे।
इसको लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पहले से खराब मौसम को देखते हुए पीएम मोदी के ग्रेनो आने का प्लान बी तैयार कर लिया था।
सुबह छह बजे से अधिकारी रूट तैयार करने में जुट गए थे। हालांकि शहर में आमजन को किसी तरह की परेशानी न हो पहले ही रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 के उद्घाटन पर ग्रेनो आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगवानी वर्षा के साथ हुई। खराब मौसम में विजिटिलिटी प्रभावित हुई तो ऐन मौके पर पीएम के काफिले को सड़क मार्ग से ले जाने का प्लान तैयार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएमओ से ग्रेटर नोएडा तक 42.7 किलोमीटर की दूरी पहली बार सड़क मार्ग से तय की है। इस दौरान कई जगहों पर ट्रैफिक को रोका गया।
ज्ञात हो कि ग्रेटर नोएडा एक्सपोमार्ट में आयोजित तीन दिवसीय सेमीकॉन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन के लिए हेलीकॉप्टर के रास्ते आना था। वायु सेना के हेलीकॉप्टर पिछले तीन दिनों से इसका रिहर्सल कर रहे थे। प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर को उड़ने में खराब मौसम सबसे बड़ी बाधा बना।
इसलिए एसपीजी समेत अन्य उच्च अधिकारियों ने पहले से तैयार प्लान बी के मुताबिक पीएमओ से डीएनडी मार्ग से ग्रेनो (Greater Noida) पहुंचने का रूट प्लान तैयार किया। आनन-फानन में संदेश प्रसारित हुआ तो दिल्ली डीएनडी के रास्ते एक्सप्रेसवे पर हर तरफ पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया। ट्रैफिक को रोक दिया गया।