मधुबनी (नेहा): बिहार के मधुबनी में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंंने कहा कि देश ने 22 अप्रैल को जिन लोगों को खोया है। उनको श्रद्धांजलि देते हैं। इससे पहले मधुबनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो भारत सहित कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 13,480 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।