कानपुर (नेहा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 24 अप्रैल को सीएसए मैदान में होने वाली जनसभा के लिए पंडाल बनने लगा है। सभास्थल तक जाने वाले रास्ते संवर रहे हैं। सुदूर गांवों से शहर के लोगों के पहुंचने के लिए राह आसान की जा रही है। पार्किंग व मंच की रूपरेखा तय की जा रही है। 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा के साथ मेट्रो, घाटमपुर व पनकी पावर प्लांट समेत 19,728 करोड़ रुपये की 225 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास की तैयारी का जायजा लेने आ रहे हैं।
सीएम मेट्रो में सफर करके तैयारी देखेंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों के साथ सभास्थल का जायजा लिया। पंडाल, सभा स्थल, आसपास क्षेत्रों और मंच से लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को मंच से सम्मानित कराने की बेहतर व्यवस्था के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक कर कहा कि अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें, जिससे किसी को परेशानी न हो।