अकोला (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में चुनावी दौरे पर रहेंगे। पीएम अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को भी पीएम मोदी ने नासिक और धुले में चुनावी रैली की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर रहेंगे और पलामू, हजारीबाग, पूर्व सिंहभूम के पोटका में जनसभा को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नौ नवंबर यानी शनिवार को सुबह गोमती पुस्तक महोत्सव के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करेंगे जो 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी झारखंड में चुनावी रैली करेंगे। उनकी एक सभा डाल्टनगंज वहीं, दूसरी हजारीबाग में होगी, जबकि जमशेदपुर में उनका रोड शो भी प्रस्तावित है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और एक्यूआई 380 तक पहुंच गया जबकि 10 से अधिक निगरानी केंद्रों ने वायु गुणवत्ता के स्तर को ‘गंभीर’ बताया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 380 दर्ज किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। उन्होंने धुले एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का एजेंडा देश के सभी आदिवासी समुदायों के बीच दरार पैदा करना है। कांग्रेस धर्म और जातियों के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।