साहिबाबाद (नेहा): नमो भारत ट्रेन के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के खंड का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को शुभारंभ करेंगे। इसके साथ दिल्ली-एनसीआर के यात्री ‘शाम पांच बजे से राजधानी से मेरठ तक का आरामदायक सफर शुरू कर सकेंगे। खास बात यह है कि नमो भारत ट्रेन में यात्रियों को आनंद विहार से मेरठ तक का किराया लगभग उतना ही देना होगा, जितना बस में देना होता है। नमो भारत ट्रेन की स्टैंडर्ड क्लास में सफर के लिए आनंद विहार से मेरठ साउथ तक किराया 130 रुपये होगा।
इस बीच तक की यात्रा में 35 मिनट का समय लगेगा, जबकि यहां से दिल्ली-मेरठ हाईवे के रास्ते बस से मेरठ तक जाने में एक घंटे से अधिक समय और 120 रुपये किराया लगता है। आनंद विहार से नमो भारत ट्रेन की प्रीमियम क्लास में मेरठ तक सफर करने के लिए यात्रियों को 195 रुपये खर्च करने होंगे।