हजारीबाग (नेहा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा और आयोजन को लेकर हजारीबाग शहर को अभेद्य किला के रुप में तब्दील कर दिया गया है। विनोबा भावे विश्वविद्यालय और मटवारी के गांधी मैदान में सभा का आयोजन होना है। इन दोनों स्थलों को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है। पूरे दिन माक ड्रिल का रिहर्सल और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पदाधिकारी और अधिकारी लगे रहे। एसपीजी स्वयं मार्क ड्रिल में शामिल हुई। विनोबा भावे विश्वविद्यालय से लेकर गांधी मैदान तक सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गई है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी तैयारियों को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में की गई है। शहर की साफ सफाई से लेकर सुरक्षा, यातायात, बिजली, आयोजन स्थल पर आगंतुकों के बैठने,पार्किंग की व्यवस्था आदि का एक दिन पूर्व हीं समीक्षा किया जा चुका है।
मुख्य आयोजन स्थल विनोबा भावे विश्वविद्यालय में होना है। इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से मटवारी जाएंगे। गांधी मैदान मटवारी तक सड़क मार्ग पर दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गई है। शहर में प्रवेश करने वाले सड़क मार्ग को परिवर्तित किया गया है। बोकारो रेंज के आइजी एस माइकल राज पूरे कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर पिछले एक सप्ताह से बने हुए है।