नई दिल्ली (नेहा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। दोनों में भारत और अमेरिका के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर चर्चा हुई। ट्रंप ने खुद पीएम मोदी से बातचीत के बारे में बताया है। फिर से राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद ट्रंप की मोदी के साथ यह पहली बातचीत थी।
ट्रंप ने बताया कि मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा करेंगे। ट्रंप ने कहा कि भारत अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के मामले में सही कदम उठाएगा और उन्होंने मोदी के साथ अप्रवासन पर चर्चा की।