संभल (नेहा): चंदौसी में बावड़ी की 12वें दिन भूमिगत दूसरी मंजिल की खोदाई के दौरान गैस निकलने से खलबली मच गई। दूसरी मंजिल के दरवाजे दिखाई दिए। आगे की खोदाई पर धुआं निकलने लगा। मजदूरों को आक्सीजन की कमी भी महसूस हुई। लिहाजा जहरीली गैस मानकर खोदाई रोक दी गई।
पहली मंजिल की सफाई का कार्य चल रहा है। 21 दिसंबर को समाधान दिवस में शिकायत आने के बाद डीएम राजेन्द्र पैंसिया ने मुहल्ला लक्ष्मणगंज में खाली प्लाट में खोदाई शुरू कराई। उसमें बावड़ी निकली है। बावड़ी की जमीन से ऊपर एक मंजिल को ध्वस्त कराकर मकान बना लिए गए हैं। प्लाट की खोदाई कराने पर बावड़ी की एक मंजिल निकल आई है।