फतेहपुर (राघव): बिंदकी नगर के मोहल्ला बराती नगर में स्थित चर्च रविवार को मतांतरण कराए जाने की सूचना पर विहिप कार्यकर्ता चर्च पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, जांच होने तक चर्च में ताला बंद करा दिया गया है। विहिप के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, विमलेश बाजपेई, अरविंद, नर्मदा शुक्ला, श्रवण सिंह मतांतरण कराए जाने की सूचना पर चर्च में पहुंचे। उस समय चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी। खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए।
लोगों से मतांतरण के बारे में जानकारी ली। हालांकि, मौके पर किसी ने मतांतरण की बात स्वीकार नहीं की। बताया कि वह लोग यहां पर प्रार्थना सभा व झाड़ फूंक कराने के लिए आए हैं। पुलिस ने एसडीएम अर्चना अग्निहोत्री को सूचना दी। इस पर तहसीलदार अचलेश सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर मिले पादरी मुकुट सिंह निवासी झींझक से पूछताछ की। पादरी ने बताया कि उनके पास लोगों झाड़ फूंक और पूजापाठ कराने आए थे, जिसकी कोई अनुमति नहीं ली है। इस पर कोतवाली प्रभारी ने पादरी से चर्च में ताला बंद करा दिया। कहा कि अब बिना अनुमति के चर्च न खोला जाए।