बगहा (नेहा): पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के सेमरा थाना क्षेत्र के डढ़िया गांव में छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया । जिसमें दो पुलिस कर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए । घटना बीते सोमवार की रात की बताई गई है।
घायल पुलिस कर्मियों मोतीलाल, दिनेश कुमार तथा ग्रामीण छोटेलाल राम की 16 वर्षीय पुत्री शुभलेखा कुमारी शामिल हैं। बताया जाता है कि शराब के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंची टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस के वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षति पहुंचाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।