अहमदाबाद (किरण): गुजरात के दाहोद जिले में छह साल की बच्ची की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपिल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले बच्ची का शव स्कूल में मिला था। घटना के सामने आने के बाद पूरे गुजरात में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो प्रिंसिपल की भूमिका संदिग्ध मिली। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोटकर हत्या का खुलासा हुआ।
पुलिस की 10 टीमें हत्या के खुलासे में लगी थीं। पुलिस ने शिक्षकों और प्रिंसिपल से पूछताछ की। मगर मोबाइल लोकेशन ने पूरे राज से पर्दा उठा दिया। दरअसल, आरोपी प्रिंसिपल बच्ची को उसके घर से अपनी कार में लाया था। रास्ते में उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। मगर बच्ची ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी। बच्ची को चुप कराने की खातिर प्रिंसिपल ने उसका गला घोट दिया।
बच्ची की मां के मुताबिक बेटी रोजाना प्रिंसिपल के साथ स्कूल जाती थी। घटना वाले दिन भी बच्ची प्रिंसिपल के साथ कार में गई थी। हत्या के बाद आरोपी ने पूरे दिन शव कार में रखा। शाम को स्कूल परिसर में फेंक दिया और उसका बैग व जूते कक्षा के पास रख दिए। मोबाइल लोकेशन की जांच में पता चला कि प्रिंसिपल स्कूल देरी से पहुंचा था। पुलिस ने जब दूरी की वजह पूछी तो वह टाल-मटोल करने लगा। मगर सख्ती से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।