चंडीगढ़ (हरमीत) : पंजाब विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने के लिए एन.ओ.सी. जारी कर दी गई। जारी कर दिया गया है शर्त ख़त्म करने का बिल बहस के बाद पास हो गया।
बता दें कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने के लिए एनओसी की शर्त खत्म करने के लिए लाए गए बिल पर बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के बीच तीखी बहस हुई। बिल पर बहस अंतिम चरण में थी तभी मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि अमृतसर बाईपास के पास बनी सभी कॉलोनियां अवैध हैं और अकाली और कांग्रेस नेताओं की हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही विपक्षी दल की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके पास भी है। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने नाराज होकर मुख्यमंत्री से कहा कि वह बेबुनियाद आरोप न लगाएं। अगर उन्हें पता है कि कौन सी कॉलोनियां किस नेता की हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं करते। उन्हें कार्रवाई करने से किसने रोका है? दोनों एक दूसरे को बदनाम कर रहे हैं।