मोगा (नेहा): पंजाब में कई जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की रेड चल रही है। एनआईए की टीम ने यहां की रेगर बस्ती में एक व्यक्ति से पूछताछ की है। जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम पहुंची उसकी बेटी की शादी है और इसी दौरान ही एनआईए की टीम उनके घर पहुंच गई। उसके अनुसार दस से पंद्रह दिन पहले उसकी बेटी के फोन पर कुछ दिन पहले विदेश से फोन आया था, और एनआईए के अधिकारी इस संबंध में पूछताछ करने के लिए आए थे।
टीम के सदस्य सुबह करीबन पांच बजे रेगर बस्ती में रहने वाले बलजीत सिंह के घर पर पहुंचे थे। परिवार के सदस्य अभी सो रहे थे कि टीम ने गेट पर दस्तक दे दी। अधिकारियों ने बलजीत सिंह से पूछताछ के साथ साथ उसके मोबाइल की भी जांच की है। बताया जा रहा है कि बलजीत कुमार सफाई सेवक है और एक ठेकेदार के पास काम करता है। बलजीत सिंह ने मीडिया में आकर कुछ भी बोलने से इंकार किया है।