चंडीगढ़ (नेहा): पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय बलों के जवानों सहित करीब 70 हजार सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं राज्य में मतदान के लिए 1.20 लाख चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य में कुल 2,14,61,739 मतदाता हैं, जिनमें 1,12,86,726 पुरुष, 1,01,74,240 महिलाएं, 773 ट्रांसजेंडर, 1,58,718 दिव्यांग और 1614 एनआरआई (प्रवासी भारतीय) वोटर शामिल हैं। पंजाब में 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं की कुल संख्या के मुकाबले इस बार 7 लाख अधिक मतदाता मतदान करेंगे।
वहीं भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, छाया के लिए तिरपाल, छबील (मीठा पानी) और मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है। वहीं मतदान केंद्रों पर बिजली, फर्नीचर, रैंप और शौचालय सहित जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की गईं है।