लुधियाना (नेहा): डेहलों बाईपास स्थित रुड़का चौक के नजदीक शनिवार रात महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में ही सुलझा लिया है। हत्या महिला के पति ने ढाई लाख रुपये की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपित मृतका के 35 वर्षीय पति अनोख मित्तल, उसकी 24 वर्षीय प्रेमिका जमालपुर निवासी प्रतीक्षा, सुपारी किलर ढंडारी निवासी गुरप्रीत सिंह, साहनेवाल निवासी अमृतपाल सिंह बली, गुरदीप सिंह, सोनू सिंह और ढंडारी निवासी सागरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से कारोबारी की कार और दो अन्य गाड़ियां व तलवार बरामद कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपित उसके पास काम करने वाली प्रतीक्षा से शादी करना चाहता था। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने इससे पहले भी दो बार सुपारी दी थी लेकिन पैसे लेने के बाद लोग फरार हो गए थे। इस बार उसने उसके पास काम कर चुके गुरप्रीत सिंह को सुपारी दी थी।
पुलिस के अनुसार अनोख मित्तल ने शिकायत दी थी कि वह पत्नी के साथ बाहर डिनर करने के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहा था। वे जब रुड़का चौक के पास पहुंचे तो लघुशंका के लिए उसने कार को रोका। वह कार से उतरा तो इसी बीच पीछे से दो गाड़ियों में आए लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी पत्नी की मौत हो गई और आरोपित उनकी कार व नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि बैटरियों का कारोबार करने वाले अनोख के पास प्रतीक्षा काफी समय से नौकरी कर रही थी। उससे अनोख का प्रेम संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। करीब सवा साल पहले अनोख की पत्नी लिप्सी को उनके प्रेम संबंधों का पता चल गया था। इस कारण घर में विवाद रहने लगा। तभी अनोख ने लिप्सी की हत्या की साजिश रची। उसने लिप्सी की हत्या की साल में दो बार प्लानिंग की लेकिन सुपारी किलर पैसे लेकर भाग गए।
तीसरी बार उसने आरोपित गुरप्रीत से संपर्क किया, जोकि पहले उसके पास नौकरी करता था। गोपी ने चार साथियों के साथ मिलकर ढाई लाख रुपये में हत्या का सौदा तय किया। इसमें से 50 हजार रुपये पहले देने की बात कही। 15 फरवरी की रात जब अनोख मित्तल पत्नी लिप्सी के साथ बी-मैक्स से खाना खाकर लौट रहा था तो रास्ते में आरोपित बाथरूम के बहाने रुका। पीछे से दो गाड़ियों में आए आरोपितों ने तेजधार हथियारों से लिप्सी की हत्या कर दी। आरोपित अनोख ने अपना और अपनी पत्नी का सारा सोना आरोपितों को दे दिया और आरोपितों से उसके हाथ पर जाते हुए तेजधार हथियार मारने की बात कही ताकि लगे कि उस पर भी हमला हुआ है। अनोख की पत्नी लिप्सी को सवा साल पहले ही पति के प्रेम संबंधों का पता चल गया था।