नडाला (हरमीत) : कपूरथला के नडाला कस्बे के रहने वाले नवीन सिंह की अमेरिकी शहर शिकागो में शाहफाम ने गोली मारकर हत्या कर दी। नडाला निवासी अतवर सिंह मुल्तानी ने बताया कि नवीन सिंह पुत्र शिंगार सिंह 35 साल से अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ अमेरिका में रह रहा था। वहां उनका अपना स्टोर था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी एक काला व्यक्ति सामान लेने आया। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और उक्त व्यक्ति ने गुस्से में आकर नवीन को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।