नई दिल्ली (नेहा): लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी में लोकसभा में बहस के दौरान चीन का मुद्दा उठाया। हालांक, चीन पर बोलते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसपर सियासी हंगामा खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने चीन के राजदूत के साथ विदेश सचिव विक्रम मिसरी के केक काटने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, “चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, बीस जवान शहीद हुए, लेकिन विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं। पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं। ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है। चीनी दूतावास में क्या हमारे सैनिकों की शहादत का केक काटने गए थे विक्रम मिसरी। बता दें कि केक काटने वाली एक फोटो चीन के एंबेसडर ने 1 अप्रैल को पोस्ट की थी।
वहीं, अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि अक्साई चिन किसकी सरकार में चीन के पास गया है। तब हिंदी चीनी भाई-भाई कहते रहे और आपकी पीठ में छुरा घोंपा गया। डोकलाम की घटना के समय कौन चीन के अधिकारियों के साथ चाइनीज सूप पी रहा था और सेना के जवान के साथ खड़े नहीं हुए। बता दें कि चीन और भारत के संबंधों को 75 साल पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली स्थित चीन के दूतावास पहुंचे थे। विदेश सचिव ने कहा कि दोनों देशों के बीच साढ़े सात दशक के आखिर में नई और आशाजनक शुरुआत हुई है। साथ ही कहा कि दोनों देशों ने कई मुद्दों को सुलझा लिया है और दोनों देश मिलकर काम कर रहे हैं।