नई दिल्ली (राघव): गांधी परिवार के लंबे समय से विश्वासपात्र रहे सैम पित्रोदा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने राहुल को अपने पिता राजीव गांधी की तुलना में बेहतर नेता बताया है। पित्रोदा ने कहा कि राहुल, राजीव की तुलना में अधिक बौद्धिक और रणनीतिकार हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये बीजेपी की उन टिप्पणियों को गलत बताया जिनमें राहुल की विदेश यात्रा के दौरान भारत का नाम खराब करने का आरोप लगाया गया।
बता दें कि अगले हफ्ते 8-10 सितंबर को राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। पित्रोदा ने बताया कि राहुल कैपिटल हिल में व्यक्तिगत तौर पर विभिन्न लोगों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान वह प्रेस क्लब में पत्रकारों संग बातचीत करेंगे। साथ ही वह थिंक टैंक लोगों से मिलेंगे और जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में भी बातचीत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और राहुल गांधी के बीच समानताओं और भिन्नताओं के बारे में पूछे जाने पर पित्रोदा ने कहा कि उन्होंने राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, वीपी सिंह, चंद्रशेखर और एचडी देवेगौड़ा जैसे कई प्रधानमंत्रियों के साथ मिलकर काम किया है।
पित्रोदा ने राहुल की तारीफ में आगे कहा कि वह राजीव से कहीं ज्यादा रणनीतिकार हैं। वे अलग-अलग समय, अलग-अलग साधनों, अलग-अलग अनुभवों की उपज हैं। राहुल को जीवन में दो बड़े झटके लगे हैं, एक तो उनकी दादी की मृत्यु और दूसरा उनके पिता की। इसलिए उनके पास यात्रा करने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं। राहुल और राजीव दोनों ही भारत के विचार के संरक्षक हैं, जिसे कांग्रेस पार्टी ने सामने रखा था और पार्टी का हर नेता इस पर विश्वास करता है।