झुंझुनूं (राघव): झुंझुनूं के समीपवर्ती बीड़ क्षेत्र में रविवार रात भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें सात किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रही थी। इस अग्निकांड में दो हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली सूखी घास, झाड़ियां और वनस्पतियां जलकर खाक हो गईं। झुंझुनूं-दिल्ली हाईवे के किनारे स्थित बीड़ क्षेत्र में मठ की दिशा से अचानक आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखीं। बीड़ में सूखी घास और झाड़ियों की अधिकता होने के कारण आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने की सूचना मिलते ही रेंजर विजय फगेड़िया, एसीएफ हरेंद्र सिंह भाखर और वनपाल सतवीर झाझड़िया तुरंत मौके पर पहुंचे। साथ ही, झुंझुनूं नगर परिषद की दमकल गाड़ी और वन विभाग की टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया। आग की तीव्रता को देखते हुए बगड़ से अतिरिक्त दमकल गाड़ी बुलाई गई। करीब रात 3 बजे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।