ब्यावर (राघव): राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एक एसयूवी के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका नाबालिग बेटा शामिल है। गाड़ी में 10 लोग सवार थे और सभी चैत्र के पहले नवरात्र पर मंदिर जा रहे थे। राजस्थान के ब्यावर जिले में रविवार को हाईवे पर एक एसयूवी के पलट जाने से एक दंपत्ति और उनके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय पीड़ित मंदिर जा रहे थे। उनकी गाड़ी सड़क पर पलटने के बाद कई बार लुढ़क गई।
इस भीषण दुर्घटना में पुखराज कुमावत (42), उनकी पत्नी पूजा (38) और उनके छह साल के बेटे यशमित की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक परिवार के 10 लोग चैत्र के पहले नवरात्र पर मंदिर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वाहन उस समय पलट गया जब चालक ने किसी जानवर से टक्कर लगने से बचने का प्रयास किया। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।