उदयपुर (राघव): राजस्थान के राजसमंद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के चारभुजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात राशन से भरा ट्रक 30 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा रात करीब 12 बजे भगत तलाई की नाल के पास हुआ। एफसीआई गोदाम से गेहूं की बोरियां लेकर निकला ट्रक चारभुजा होते हुए केलवाड़ा की ओर जा रहा था। धोला की ओड़ नामक स्थान पर एक तीखे मोड़ पर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में राशन की बोरियों के ऊपर तीन श्रमिक बैठे थे। वहीं ड्राइवर समेत तीन लोग केबिन में सवार थे। खाई में गिरने के बाद राशन की बोरियों के नीचे दबने से तीनों श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इन तीनों की पहचान सलूंबर जिले के लसाड़िया गांव निवासी लालू मीणा, हीरा मीणा और प्रकाश मीणा के रूप में हुई। ये तीनों साथ-साथ मजदूरी करते थे और दोस्त थे। हादसे में ट्रक चालक और केबिन में बैठे दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए केलवाड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतकों के परिजन आने के बाद उनके शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनको सौंप दिया गया है।