संगरूर (राघव): खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणाव्रत अठारहवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को एसकेएम के नेता राकेश टिकैत, हरिंदर सिंह लक्खोवाल समेत पांच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
इस दौरान राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बातचीत दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार कलयुग की प्रोफेशनल सरकार है। देश में एक बार फिर बड़ा संघर्ष होगा। पंजाब के खनौरी व शंभु बार्डर पर चल रहा आंदोलन दिल्ली आंदोलन से बड़ा होगा। लेकिन यह तब होगा, जब सभी संगठन एकजुट होंगे।