रामपुर (नेहा): रामपुर शहर में रविवार की रात दो चौकीदारों की हत्या कर दी गई। दोनों करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर सड़क किनारे सो रहे थे। दोनों के सिर पर वार किया गया है। वह मालगोदाम के पास दुकानों की चौकीदारी करते थे। इनमें एक पास के ही गांव के फरचंद हैं। उनके बेटे की शहर में पंक्चर जोड़ने की दुकान है। रात को वह चौकीदारी करने के बाद इसी दुकान पर सो जाते थे।
सोमवार को बेटे ने आकर देखा, तो वह मृत मिले। पास ही दूसरे चौकीदार का शव मिला है। उनकी पहचान ताहिर अली के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि किसी चोर ने घटना को अंजाम दिया है। इनकी वजह से वह वारदात नहीं कर पा रहा होगा।