नई दिल्ली (नेहा): दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। हेनले ग्लोबल हर साल इस लिस्ट को जारी करता है। इसमें रैंकिंग तय करने का फॉर्मूला यह रखा जाता है कि पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा जा सकता है। इस लिस्ट में पाकिस्तान का बुरा हाल है। उसे यमन के साथ 103वां स्थान दिया गया है।
गौर करने वाली बात ये है कि यमन इस वक्त गृह युद्ध से जूझ रहा है। पाकिस्तान की रैंकिंग उत्तर कोरिया से भी खराब है। इस रैंकिंग के मुताबिक, दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर का है। सिंगापुर को इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है। सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ जा सकते हैं।