मुंबई (नेहा): हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका शुक्रवार सुबह 87 साल की आयु में निधन हो गया। एक्टर के निधन की खबर से पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल सुबह पवन हंस श्मशान घाट, जुहू में किया जाएगा। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स दिवंगत एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। हाल ही में मनोज कुमार के पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंची रवीना टंडन इस दौरान बेहद मायूस दिख रही हैं। उनके चेहरे पर एक्टर के निधन की उदासी साफ देखने को मिल रही है। वह गाड़ी से उतरते ही बिना रुके दिवंगत एक्टर के घर की ओर बढ़ रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट कपड़ों में नजर आ रही हैं। इस दौरान रवीना टंडन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज भी उनकी दी हुई 3 चीज लेके आई हूं और इनके जैसी प्रेरणा फिल्म या देश भक्ति फिल्म ना किसे ने बनाई है ना बनेगी।