नई दिल्ली (राघव):आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में सबसे पंसद किए जाने वाली टीम है। 2008 से लेकर अब तक आईपीएल में आरसीबी की टीम ने एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। हर सीजन फैंस टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं, लेकिन अपनी पसंदीदा टीम को आईपीएल का टाइटल जीतते हुए देखने का सपना फैंस का बस सपना बनकर रह गया है। आइए जानते हैं आरसीबी के 3 प्लेयर्स के नाम, जिन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है।
1. आरसीबी टीम के महिपाल लोमरोर का नाम लिस्ट में पहले पर महिपाल लोमरोर का नाम है, जिन्हें आईपीएल 2023 में बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए थे। इसके बाद आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए उन्होंने 10 मैचों में 125 रन बनाए थे, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 33 रन का रहा है। ऐसे में उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा है कि उनकी जगह फ्रेंचाइजी किसी नए चेहरे को मौका देने में दिलचस्पी दिखाएगी और उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से आरसीबी की टीम से रिलीज कर दिया जाएगा।
2. आरसीबी ने अपनी टीम ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में 9 पारियों में सिर्फ 52 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे।वह प्लेइंग-11 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे और उनकी इंजरी की समस्या और फॉर्म को देखते हुए ये माना जा रहा है कि आरसीबी की टीम अगले आईपीएल सीजन में उन्हें शायद टीम में जगह ना दे।
3. आरसीबी की टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी की कप्तानी में आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 40 साल के फाफ डूप्लेसी के बिना ही आरसीबी की टीम अगला सीजन खेलते हुए नजर आ सकती है। साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आरसीबी के लिए कुल 45 मैच खेलते हुए 1636 रन बनाए हैं।