नई दिल्ली (राघव): आरबीआई का रेपो रेट को लेकर फैसला आया है और इसे स्थिर रखने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद रियल एस्टेट सेक्टर को भी बड़ी राहत मिली है। बता दें कि आज आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति बैठक हुई है, जिसमें एक बार फिर रेपो रेट को स्थिर यानी 6.5% पर ही बनाए रखा गया है। RBI के इस फैसले से रियल स्टेट सेक्टर में खुशी का माहौल है।
रेपो रेट में कोई बदलाव न होने से रियल एस्टेट सेक्टर को काफी फायदा होगा। इसका सीधा मलतब है कि बैंक होम लोन की इंटरेस्ट रेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। आरबीआई के इस फैसले का रियल स्टेट दिग्गजों ने स्वागत किया और अपनी-अपनी टिप्पणी दी है।