रियासी (किरण): शिव खोरी आतंकी हमले मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ताबड़तोड़ कई ठिकानों पर छापेमारी की। राजौरी और रियासी में कुल सात स्थानों पर तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि एनआईए की कई टीमें आज सुबह से शिव खोरी आतंकी हमले के मामले में राजौरी और रियासी जिलों में तलाशी ले रही हैं।
उन्होंने बताया कि तलाशी जारी है। एनआईए ने 30 जून को राजौरी में हाइब्रिड आतंकवादियों और उनके ओवरग्राउंड वर्करों से जुड़े पांच स्थानों पर भी तलाशी ली थी। बता दें कि इसी साल जून में शिव खोरी मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस पर हुए घातक आतंकवादी हमला हुआ था। इसी सिलसिले में एनआईए ने कई जगहों पर तलाशी शुरू की है। आतंकवादियों की गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर के बाहर के सात तीर्थ यात्रियों सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 घायल हो गए थे। शिव खोरी मंदिर से कटरा जा रही बस गोलीबारी के बाद पलट गई। रियासी के पौनी क्षेत्र के तेरयाथ गांव के पास गहरी खाई में गिर गई।
मृतकों में राजस्थान का दो साल का एक बच्चा और उत्तर प्रदेश का 14 साल का लड़का भी शामिल है। 17 जून को गृह मंत्रालय ने आतंकी हमले का मामला एनआईए को सौंप दिया था।