कन्नौज (नेहा): तिर्वा स्टेट के राजपरिवार की अधिकांश जमीनों को सीलिंग एक्ट के तहत सरकार ने अधिग्रहीत कर रखा है। इसके बाद भी जमीन बेचने पर राजघराने के देवेश्वर नारायण सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ राजस्व निरीक्षक ने तिर्वा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्रिटिश शासन काल से पूर्व तिर्वा स्टेट का जनपद में राज था। परिवार के लोगों के पास जनपद के अलावा कई महानगरों में करोड़ों की संपत्तियां हैं।
आजादी के बाद देश में राजतंत्र खत्म होने के साथ लोकतंत्र शुरू हुआ। वर्ष 1974 में सीलिंग एक्ट तहत परिवार की 80 फीसदी भूमि को सरकार ने अधिग्रहीत कर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार ने प्रताप भवन कस्बा तिर्वा निवासी राज परिवार के देवेश्वर नारायण सिंह, लखनऊ के इंद्रानगर निवासी कपिल कुमार गुप्ता और इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के फतेहपुर रामपुर मझिला निवासी पूनम पत्नी दीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।