नई दिल्ली (राघव): भारत की महिला पहलवान रितिका पेरिस ओलंपिक-2024 में महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। रितिका का सामना किर्गिस्तान की पहलवान एइपेरी मेडेट से था। रितिका ने अच्छा मुकाबला खेला और किर्गिस्तान की खिलाड़ी को परेशान किया लेकिन फिर भी वह अपनी हार नहीं टाल सकीं। ये मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा, लेकिन आखिरी अंक मेडेट को मिला था और इसी कारण उन्हें जीत मिली और रितिका को हार। रितिका ने अभी तक जो खेल दिखाया था उसे देख लग रहा था कि वह मेडल जीत सकती हैं। रितिका ने कोशिश भी पूरी की लेकिन हार को टाल नहीं सकीं।
हालांकि, भारत और रितिका की मेडल की उम्मीदें अभी तक खत्म नहीं हुई हैं। अगर मेडेट फाइनल में जगह बना लेती हैं तो फिर रितिका को रेपचेज राउंड खेलना होगा और यहां से वह ब्रॉन्ज मेडल मैच में जगह बना सकती है। इसके लिए रितिका को दुआ करनी होगी कि मेडेट फाइनल में पहुंचें। अगर रितिका सेमीफाइनल में हारतीं तो वह सीधे ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलतीं। साल 2008 से भारत कुश्ती में हर बार ओलंपिक मेडल जीतने में सफल रहा है। इस बार विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया था, लेकिन ज्याद वजन होने के कारण वह डिसक्वालिफाई कर दी गईं। यहां लगा था कि भारत की मेडल की उम्मीद खत्म हो गई है लेकिन शुक्रवार रात अमन सेहरावत ने भारत की झोली में ब्रॉन्ज मेडल डाल कुश्ती में ओलंपिक मेडल लाने की परंपरा को जारी रखा है।