कराची (नेहा): कराची के बाहरी इलाके में एक अफगान शिविर में रविवार को एक घर की छत गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक, यह घटना रविवार तड़के गुलशन-ए-मयमार इलाके में जंजाल गोथ अफगान कैंप में हुई। पुलिस के अनुसार, छत गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। प्रभावित परिवार खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू का रहने वाला था।
अधिकारी फिलहाल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिक कार्ड (एसीसी) धारकों को 31 मार्च तक देश छोड़ने को कहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अफगान नागरिकों को 1 अप्रैल से निर्वासित किया जाएगा।