गोपालगंज (नेहा): गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के बाहर मुठभेड़ के बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ एक युवक जख्मी है। जख्मी युवक के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि सोनवलिया गांव के समीप सोमवार की देर रात शराब तस्कर ने चौकीदार झमिंद्र राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। शव को बांध के किनारे फेंक दिया था।
मंगलवार की देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। घायल समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से विकेश कुमार राय जख्मी है। विकेश एवं उसके पिता सुरेंद्र राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं।